राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 को, रायगढ़ जिले में बनाये गये 25 परीक्षा केन्द्र

डिप्टी कलेक्टर बंजारे नोडल अधिकारी नियुक्त
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक 2020 की परीक्षा 14 फरवरी 2021 रविवार को दो पाली में आयोजित होगी। जिसमें सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जनरल स्टडी एवं अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट की परीक्षा होगी।
कलेक्टर भीम सिंह ने परीक्षा के सफल संचालन के लिये डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उडऩदस्ता दल का गठन
कलेक्टर भीम सिंह ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिये 25 परीक्षा केन्द्र में 3 सदस्यीय उडऩ दस्ता दल का गठन किया है। उडऩदस्ता दल परीक्षा केन्द्रों की परीक्षावधि में सतत् निगरानी रखेंगे। उडऩदस्ता दल गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु 14 फरवरी को प्रात: 7.30 बजे एवं दोपहर 01 बजे जिला कोषालय रायगढ़ में उपस्थित रहेंगे।
परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1510-गुरूद्रोण हायर सेकेण्डरी स्कूल छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ एवं 1525 जानकी कालेज आफ एजुकेशन, धनुहारडेरा रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर सागर सिंह राज, उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा एवं आरक्षक विपिन की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1502-शास.हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1504-शास.कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पैलेस रोड कोष्टापारा रायगढ़ एवं सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़ में जिला मिशन समन्वयक आर.के.देवांगन, सहा.उप निरीक्षक गयाप्रसाद पटेल एवं आरक्षक ओशनिक विश्वाल, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1505-शास.हाईस्कूल चांदमारी सर्किट हाउस के पास रायगढ़, 1508 शास.हायर सकेण्डरी स्कूल उर्दना, रायगढ़ एवं 1511-सेन्ट जेवियर अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोईरदादर रायगढ़ में प्राचार्य विजय तिर्की, सहा.उप निरीक्षक अर्जुन चन्द्रा एवं आरक्षक चन्द्रेश पाण्डेय, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1507-शास.हायर सेकेण्डरी स्कूल जूटमिल रायगढ़, 1509-इंडियन स्कूल एसईसीएल ऑफिस के पास अतरमुड़ा रायगढ़ एवं 1517 लोकमान्य तिलक हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़ में वैज्ञानिक पर्यावरण सुरज कुमार धु्रव, सहा उप निरीक्षक सुरेन्द्र वर्मा एवं आरक्षक धीरेन्द्र पाण्डेय, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1512-कार्मेल कान्वेंट सिनियर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़, 1513-कार्मेल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़ एवं 1524 संत माइकल हायर सेकेण्डरी स्कूल रामभांठा रायगढ़ में सहायक जिला परियोजना समन्वयक जे.के.राठौर, सहा.उप निरीक्षक जयमंगल प्रसाद निषाद एवं आरक्षक हेमन्त पात्रे, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1518-ओपी जिंदल स्कूल, पतरापाली खरसिया रोड रायगढ़, 1519 जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल (शिक्षार्थ भवन)किरोड़ीमल नगर रायगढ़ एवं 1520 जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल विद्यार्थी भवन किरोड़ीमल नगर रायगढ़ में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास टी.के.जाटवर, सहा.उप निरीक्षक क्षितेश्वर गुप्ता एवं आरक्षक पदमेश डेंजारे, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1515-शास.हायर सेकेण्डरी स्कूल लोईंग रायगढ़ एवं 1516-दिल्ली पब्लिक स्कूल कोतरापाली रायगढ़ में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल, सहा.उप निरीक्षक सोहनलाल साहू एवं आरक्षक लालजीत राठिया, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1521 एरिसेन्ट पब्लिक स्कूल पटेलपाली रायगढ़, 1522 उत्तम मेमोरियल कालेज पटेलपाली कृषि उपज मंडी के पास सारंगढ़ रोड एनएच 153 रायगढ़ एवं शास.हायर सेकेण्डरी स्कूल कोड़ातराई विकासखण्ड पुसौर रायगढ़ में तहसीलदार सु माया अंचल, उप निरीक्षक भैरो प्रसाद मिश्रा एवं आरक्षक जगीत राठिया, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1501 किरोड़ीमल शास.पालीटेक्निक चक्रधर नगर रायगढ़, 1503 शास.नटवर मल्टीपरपस हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाईन स्टेशन रोड रायगढ़ एवं 1506 किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, दक्षिण चक्रधर नगर रायगढ़ में प्राचार्य उचित राम सिदार, सहा.उपनिरीक्षक एतवाराम कुजूर एवं आरक्षक जय गोरे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed