ईलाज के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना इलाके में सेवानिवृत एक शिक्षिका को उसका इलाज करने के नाम पर उससे लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतर्राज्जीय आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोटा निवासी सेवानिवृत शिक्षिका शीतला सिंह लंबे समय से आर्थराटिस बीमारी से पीडि़त है और काफी परेशान थी। 9 दिसंबर 2020 को महिला जब मेडिकल स्टोर में दवाई खरीदने आई थी, तब एक व्यक्ति के संपर्क में आई। उसने घुटने की बीमारी को ठीक कर देने वाले डॉक्टर के बारे में जानना बताया जिसे वो रायपुर बुला सकता है। बीमारी ठीक हो जाने के लिए वो उसके झांसे में गई। इसके बाद नागपुर से एक डॉ. रहमान नाम का व्यक्ति उनके घर आया। इस बीमारी को ठीक करने के लिए फीस ज्यादा लगेंगा बोला। महिला बीमारी से परेशान थी इसलिए उसके झांसे में आकर सहमति दे दी। रहमान ने दोनों घुटने में एक चिलम नूमा पाइप लगाकर अपने मुंह के खींचकर पस निकाल दिया। जिसे देखकर महिला दंग रह गई। इलाज के एवज में उसने महिला से 2 लाख 20 हजार रुपए ले लिए। इसके साथ आयुर्वेदिक जडि़-बूटी दुकान कृष्णा काम्प्लेक्स कचहरी चौक से करीब 75 हजार रुपए की दवाई भी खरीदवाया. लेकिन बाद में दवा का कोई असर नहीं हुआ और वो फोन करने पर गुमराह करने लगा. इस तरह उसने महिला के साथ 3 लाख रुपए की ठगी की।
मामले की शिकायत के बाद सबूतों के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर महाराष्ट्र के अकोला रवाना किया। पुलिस वहां एक हफ्ते कैम्प लगाकर रही और आरोपी उस्मान अली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। कड़ाई से पूछताछ में उसने घटना को कारित करना स्वीकार किया है। आरोपी मूलत: राजस्थान के बूंदी का निवासी है। रायपुर के बेरला रोड किनारे अपने परिवार के साथ तम्बू बनाकर जड़ी बूटी बेचता था. बीमारी से भटक रहे लोगों को अपना शिकार बनाता था। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 लाख 90 हजार बरामद किया है।