दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे यात्रियों को आधुनिक उपकरणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकालने किया गया प्रदर्शन
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य में सडक़ सुरक्षा माह 2021 के विभिन्न आयोजनों के अनुक्रम में आज राज्य आपदा मोचन बल एवं नगर सेना मुख्यालय में गंभीर सडक़ दुर्घटनाओं में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने/तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले आधुनिक उपकरणों के प्रदर्शन एवं उनके उपयोग की प्रक्रियाओं/तरीके के संबंध में प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन में हाईवे पट्रोल, डायल-112, राज्य आपदा मोचन बल, एचएससीएल एवं नगर सेना, एयरपोर्ट अथारिर्टी ऑफ इण्डिया, विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के सदस्यगण, पुलिस मुख्यालय से संजय शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक(यातायात), अति.पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एम0आर0मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर, परवेज कुरैशी, डोमनिक, चींफ हायर आफिस शुक्ला, जनरल मैनेजर एचएससीएल सहित अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर नदी व तालाब गहरे पानी में डूबने वाले दुर्घटनाग्रस्त वाहनों, भवन में आग लगने पर बचाव, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के दरवाजे/ ग्लास को सुरक्षित तरीके से निकालने, हाईराईज बिल्डिंग सहित विभिन्न मकानों के लॉक/दरवाजों के सुरक्षित तरीके से निकालने के संबंध में जानकारी दी गई।