Kiss Day 2021: इंडियन सिनेमा का पहला किस
4 मिनट चला था बॉलिवुड का सबसे लंबा लिपलॉक
हिंदी सिनेमा में चर्चित किसिंग सीन की बात करें तो कई फिल्मों के नाम लिए जा सकते हैं। फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आमिर खान और करिश्मा कपूर का किस काफी लंबा किसिंग सीन माना जाता है। हालांकि कई रिपोर्ट्स का दावा है कि बॉलिवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन 1933 में आई फिल्म ‘नागन की रागिनी’ का। इसकी ड्यूरेशन करीब 4 मिनट बताई जाती है।
आज के समय में फिल्मों के किसिंग सीन सुर्खियां बन जाते हैं तो जरा सोचिए कि 1933 के वक्त क्या हुआ होगा। इंडियन सिनेमा में पहली बार लिपलॉक करने का क्रेडिट देविका रानी को जाता है। उन्होंने ‘करमा’ फिल्म में हिमांशु राय के साथ किसिंग सीन दिया था। यह फिल्म इंग्लिश में थी। बाद में इसे ‘नागन की रागिनी’ के नाम से हिंदी में रिलीज किया गया था।
‘नागन की रागिनी’ का किसिंग सीन सबसे लंबा माना जाता है साथ ही यह इंडियन सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसमें लिपलॉक दिखाया गया था। माना जाता है कि यह फिल्म फिल्माने में दिक्कत इसलिए भी नहीं आई कि हिमांशु और देविका राय असल जिंदगी में पति-पत्नी थे।