दंतेवाड़ा महामाया ज्वेलर्स में 131000 की ठगी का मामला सामने आया

दंतेवाड़ा। महामाया ज्वेलर्स के सेट ने बताया कि कल शाम 7:30 बजे 2 महिला व दो पुरुष मेरी दुकान में आए और मुझे एक सोने का हार दिखाने को कहा मैंने उन लोगों को एक हार दिखाया उन्होंने कहा कि इसका वजन करके इसका रेट बताइए तब मैंने हार का वजन कर उन्हें हार का रेट ₹131000 बताया

अज्ञात दंपत्ति में मुझे चार कंगन दिखाएं और कहा सेठ जी इसलिए कॉल कर इसकी कीमत बताइए इसके बदले में हार लेना है मैंने उनसे चारों कंगन की रसीद मांगी तब अज्ञात व्यक्ति ने कहा रसीद घर पर बुलाए हैं पिछले साल आपकी दुकान से ही लिया गया था

अज्ञात दंपत्ति ने महामाया ज्वेलर्स के सेट से हार की कीमत एक पर्ची में लिखने को कहा और फिर से कहा कि हार को मां को दिखा कर लाना है आपके दुकान के पीछे ही हमारा घर है मैंने उन पर विश्वास कर हार को दे दिया बदले में चारों कंगन को अपने पास रखा परंतु कुछ देर होने के पश्चात भी वह चारों दंपत्ति वापस नहीं आए

जिसके बाद महामाया ज्वेलर्स के सेठ दिनेश सोनी ने सिटी कोतवाली में जिसकी शिकायत कर एफ आई आर दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस टीम ने दुकान कैसी सीसी कैमरे में दंपतियों को देखकर उनकी खोजबीन की जा रही है परंतु अभी तक चारों दंपत्ति पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *