माओवादियों का पत्रकारों के विरुद्ध दिया गया बयान निंदनीय-अमित गौतम
दंतेवाड़ा . बस्तर के पत्रकारों लीलाधर राठी और गणेश मिश्रा के खिलाफ बीते 12 फरवरी को माओवादियों द्वारा जारी किये गए नामज़द पर्चे में जारी बयान की छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन कड़े शब्दों में निंदा करता है।
समय है जब सभी संघ संगठनों और पत्रकारों को एक होने की जरूरत है ताकि कोई भी देश के चौथे स्तंभ पर तिरछी आंख उठाकर ना देख सके ।
इस मामले को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन आंदोलन में छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन हिस्सा लेगी और गलत के खिलाफ अपनी आवाज निश्चित तौर पर बुलंद करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी । पत्रकार एकता जिंदाबाद !