रायगढ़ के ईडन गार्डन के सामने शासकीय भूमि की नीलामी के लिये 25 तक दावा आपत्ति आमंत्रित
रायगढ़ । नजूल अधिकारी रायगढ़ द्वारा जारी सूचना के अनुसार रायगढ़ के ईडन गार्डन के सामने, मोदी नगर से लगकर के विनोबा नगर नजूल ग्राम बेलादुला, खसरा नंबर 312/1, 313/1 रकबा 11,194 वर्गफुट भूमि को खुली नीलामी प्रक्रिया के तहत आबंटन किये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है।
उक्त संबंध में यदि किसी हितबद्ध पक्षकार अथवा किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपना दावा-आपत्ति न्यायालय नजूल अधिकारी, रायगढ़ में सुनवाई तिथि 25 फरवरी 2021 को सायं 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आपत्ति/दावा पर विचार नहीं किया जायेगा तथा प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।