चेन्नई-हावड़ा मेल के सामान्य कोच में हॉट एक्सल का पता चला, गार्ड की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना
भुवनेश्वर। चेन्नई-हावड़ा मेल विशेष ट्रेन के गार्ड की सतर्कता से आज एक बड़ी दुर्घटना टल गयी।
पूर्व तटीय रेलवे के सूत्रों ने बताया कि मेल विशेष ट्रेन के गार्ड को एक द्वितीय श्रेणी सामान्य कोच में हॉट एक्सल का पता चला। तत्काल हरकत में आये रेल कर्मियों ने सोमपेटा में इस कोच को ट्रेन से अलग किया। कोच में सवार करीब 90 यात्रियों को भुवनेश्वर तक दूसरे डिब्बों में बैठाया गया।
ट्रेन के भुवनेश्वर स्टेशन पहुंचने पर वहां एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच लगाया गया और यात्रियों को पुन: इसमें बिठाया गया।