ट्रेनों के सामान्य परिचालन के लिए तिथि तय नहीं : रेलवे
नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे ने शनिवार को उन रिपोर्टों को खारिज किया जिनमें कहा गया था कि देश में कोविड-19 मामलों में गिरावट आयी है जिससे अप्रैल से देश में सामान्य ट्रेन सेवाएं शुरू हो जायेगी।
रेल मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से बहाल किये जाने के लिए अभी कोई तिथि तय नहीं की गई है।
बयान में कहा गया है कि रेलने ने ट्रेन सेवाओं की संख्या में क्रमबद्ध तरीके से बढ़ोतरी की है। पैंसठ फीसदी से अधिक ट्रेनें पहले से चल रही हैं। गत जनवरी में 250 से अधिक ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया ।।
मंत्रालय ने अटकलों से बचने का अनुरोध करते हुए कहा है कि जब भी कोई निर्णय लिया जायेगा , मीडिया और जनता को विधिवत रूप से सूचित किया जाएगा।