खड़ी ट्रक से टकराई कार, दंपत्ति सहित दो बच्चे घायल
जगदलपुर । जिले के आड़ावाल के पास शनिवर रात करीब 08 बजे एक कार चालक गलत साइड में खड़े ट्रक से टकरा गया, इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार पति-पत्नी सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें डायल 112 की मदद से उपचार के लिए महारानी अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेमरा की ओर से कार आ रही थी। वहीं उसी ओर गलत साइड में ट्रक ड्राइवर ने ट्रक पार्क कर रखा था। जिससे कार चालक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में कार में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई।