रितेश पांडेय का होली का अलबम हितवा के दिदिया रिलीज
मुंबई। भोजपुरी गायक रितेश पांडेय का होली का अलबम हितवा के दिदिया रिलीज हो गया है।
भोजपुरी फिल्मों जानेमाने फ़िल्मकार धनंजय सिंह ने खुद की अपनी म्यूजिक कम्पनी डीआरएस म्यूजिक कम्पनी का शुभारंभ पिछले वर्ष में किया गया था। इस कंपनी के माध्यम से कई अलग अलग तरह के सीजनल गाने को रिलीज किया गया था। डीआरएस म्यूजिक कम्पनी ने रितेश पांडेय के सुरों से सजी होली अलबम हितवा के दिदिया रिलीज किया,जिसे श्रोता खूब पसंद कर रहे है। रितेश पांडेय के साथ अंतरा प्रियंका सिंह ने भी अपनी आवाज बिखेरी है, जबकि गीतकार मुन्ना मोहित,संगीतकार रौशन सिंह, निर्माता धीरज सिंह और निर्देशक रवि पंडित है।
इस गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा, यह गाना पूरी तरह से देशी स्टाईल में बनाया गया है। उम्मीद है कि यह गाना श्रोताओं को बेहद पसंद आयेगा।