कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी, प्रतिदिन 100 से कम रोगियों की हो रही मौत

नई दिल्ली । भारत में एक अक्तूबर, 2020 से कोविड-19 के नए मरीजों की प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में लगातार गिरावट का रुझान जारी है। पिछले 24 घंटों में 92 मरीजों की मौत हुई है। एक अक्तूबर, 2020 से देश में मामला मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। आज मामला मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत (1.43 प्रतिशत) से कम है। भारत की मामला मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है। अभी तक 1.06 करोड़ (1,06,11,731) मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 11,016 मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। भारत की रिकवरी दर 97.31 प्रतिशत है जो दुनिया की सबसे अधिक रिकवरी दर है। ठीक हुए मरीजों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर आज 1,04,74,164 हो गया है।

14 फरवरी, 2021 को प्रात: आठ बजे तक देश के कुल 82 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) और फ्रंट लाइन कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं। एक अस्थाई रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक 1,72,852 सत्रों के मार्फत 82,63,858 लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं। इनमें 59,84,018 एचसीडब्ल्यू (पहली खुराक), 23,628 एचसीडब्ल्यू (दूसरी खुराक) और 22,56,212 एफएलडब्ल्यू (पहली खुराक) शामिल हैं। कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक उन लाभार्थियों के लिए कल शुरू की गई है जिनके पहली खुराक लेने के बाद 28 दिन बीत चुके हैं। टीकाकरण अभियान के 29वें दिन यानी 13 फरवरी, 2021 को कुल2,96,211 लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं। इनमें से 8,071 सत्रों में 2,72,583 लाभार्थियों को पहली खुराक तथा 23,628 एचसीडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी गई। देश में प्रतिदिन कोविड के टीकाकरण में लगातार बढोतरी हो रही है। कुल टीका लगाए गए लाभार्थियों में 68.55 प्रतिशत लोग 10 राज्यों से संबंधित हैं। 81.58 प्रतिशत ठीक हुए नए मरीज छह राज्यों से संबंधित हैं।

केरल में एक दिन में सबसे अधिक संख्या में 5835 नए मरीज ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमश 1773 और 482 नए मरीज ठीक हुए हैं। भारत में मौजूदा संक्रमित मामलों की संख्या भारत के कुल पॉजिटिव मामलों की केवल 1.26 प्रतिशत ही है। देश के कुल सक्रिय मामलों की संख्याआज घटकर 1.37 लाख (1,37,567) हो गई है। 86.25 प्रतिशत नए मामले छह राज्यों से संबंधित हैं। कल केरल में 5471 नए मामलों का पता चला है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमश: 3611 और 477 नए मामले दर्ज हुए हैं। नए मरीजों की मौत के 78.3 प्रतिशत मामले छह राज्यों से संबंधित हैं। महाराष्ट्र में कल सबसे अधिक 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई। कल केरल में 16 तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में 5-5 नए मरीजों की जान गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed