5 नक्सलियों ने आईजी के समक्ष डाले हथियार
नारायणपुर । जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रविवार को पांच नक्सलियों ने आईजी सुंदरराज पी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। नारायणपुर एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सोनू पर शासन द्वारा 08 लाख और सोमारु पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिले में इस समय जिला बल, छस बल, एसटीएफ और आईटीबीपी के द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के कारण नक्सलियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वे शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।
एसपी ने बताया कि रविवार को जिन पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उनमें सोनू उर्फ मोहन कुरसाम, सुखलाल उर्फ जोगेश, काना उर्फ मोटू पोयाम, राजू पोयाम और सोमरु कोर्राम शामिल हैं। इन पांचों नक्सलियों में से सोनू जहां सेक्शन कमांडर है तो सुखलाल मिलिशिया सदस्य है। इसके अलावा काना, राजू और सोमारु ये तीनों भी मिलिशया सदस्य व मिलिशिया कमांडर हैं। पांचों नक्सली 2018 में इरपानार एंबुश की घटना, ग्राम धनोरा और रायनार के बीच रोड में एंबुश की घटना, जड्डा में हुई फायरिंग की घटना के साथ ही 2018 में ही कच्चापाल के जंगल में जवानों पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे।