गावसकर ने कसा तंज : पुजारा के विकेट के लिए पिच को भी जिम्मेदार ठहराना चाहिए, बल्ला पिच में धंस गया, क्योंकि सूखी है
दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावसकर ने साथ ही पिच को लेकर तंज कसा। वह कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे, जब पुजारा का विकेट गिरा। उन्होंने कहा, पुजारा के विकेट के लिए पिच को भी जिम्मेदार ठहराना चाहिए। बल्ला पिच में धंस गया, क्योंकि सूखी है।
इसके बाद ओपनर रोहित शर्मा को जैक लीच की गेंद पर बेन फॉक्स ने स्टंप आउट किया। वह 70 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन बना सके। भारतीय टीम को चौथा झटका पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा, जब पंत को स्टंप आउट होकर पविलियन लौटना पड़ा। वह 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से 8 रन बनाए। स्पिनर मोईन अली ने अजिंक्य रहाणे (10) को ओली पोप के हाथों कैच कराया और दूसरी पारी में भारत की आधी टीम 86 के स्कोर तक पविलियन लौट गई। इससे पहले इंग्लैंड टीम पहली पारी में मात्र 134 रन ही बना पाई। इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बेन फॉक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉम सिबली ने 16 रन का योगदान दिया। अश्विन ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। पेसर ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले जबकि सिराज ने भारत में अपने पहले टेस्ट में एक विकेट लिया।