मेघा के युवा एकता संगठन ने मनाया मातृ- पितृ दिवस
मगरलोड। युवा एकता संगठन बस स्टेण्ड मेघा के युवाओं द्वारा 14फरवरी दिन रविवार को मातृ पितृ दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा में शहीद हुए हमारे 40भारतीय जवानों को श्रंद्धाजंली देकर किया गया।कार्यक्रम में फल और साल वितरण कर ग्रामीणों का सम्मान किया ।इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था।जिसमें अनेक बच्चों ने भाग लिया।अंत में इन बच्चों को आयोजक समिति कि ओर से उत्साह वर्धन के लिए पुरुस्कार के रूप में मेडल प्रदान किया गया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश निषाद, टिकम साहू, चंद्रशेखर विश्वकर्मा,नील कमल सोनी,महेन्द्र निर्मलकर,रुद्र प्रताप चौरे,देवनाथ साहू,डिगेश साहू, डोमन धुवंशी,जितेन्द्र निषाद,शशांक कंसारी,मिथलेश साहू,मुकेश पटेल, दुर्गेश चौरे तारेन्द्र निषाद, गणेश्वर पटेल,महेश निषाद,दुर्गेश शर्मा,शुभम् शर्मा,डोमेन सिन्हा,जितेन्द्र निषाद,भुपेन्द निषाद, समेत अधिक संख्या में ग्रामीण नन्हे मून्ने बच्चे व युवा उपस्थित थे।