नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला सतीश गिरफ्तार
दल्लीराजहरा । नगर दल्लीराजहरा का निवासी सतीश उपाध्याय द्वारा अलग अलग जिले के ग्रामीण इलाके के 52 लोगों से नौकरी लगाने के नाम से 26 लाख के ठगी करने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक अब्दुल अलीम खान सायबर पुलिस डौण्डी लोहारा पुलिस व बालोद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी पर अपराध क्र0 38/2021 की धारा के तहत 420 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया व पुलिस द्वारा आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर रही थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी सतीश उपाध्याय को पकडऩे में सफलता प्राप्त की ठगी का आरोपी दुर्ग में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है आरोपी इतना शातिर था कि वार्ड न0 9 के टाउनशिप में बी एस पी क्वार्टर में परिवार सहित निवास करता था पुलिस व जिन लोगों से ठगी किया था उनसे बचने के लिए घर के मुख्य दरवाजे में ताला लगाकर रखता था और पीछे के दरवाजे से आना जाना कर घर पर ही रहता था घर में आने वालों को मुख्य दरवाजे में ताला देखकर लगता था की घर में कोई नही है। आरोपी बेरोजगार युवकों को राज्यपाल कलेक्टर मंत्री बड़े बड़े अधिकारियों से संबंध बताकर वन विभाग व जनपद मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी इतना शातिर था की फेसबुक व्हाट्सएप में अपना फोटो तक नही डालता था जिससे पुलिस विभाग को आरोपी की तलाश में दिक्कते आ रही थी आरोपी के मोहल्लेे वासियों ने बताया की आरोपी के यहां दल्लीराजहरा के कुछ यूनियन के लोगों का आना जाना भी था आरोपी हमेशा कार बदलता था और ठगी करने लोगों को प्रभावित करने में महंगी कार में घुमाता था। पुलिस ने आरोपी के पास से नगद सात लाख अस्सी हजार रूपये भी जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने लोगों से अपील किया है की सूचना क्रांती के युग में भी लोगों को ऐसे जालसाज ठगी करने वालों से सचेत रहे व इस प्रकार की घटना किसी के साथ भी होता है तो शुरूआती दिनों में ही इसकी जानकारी स्थानीय थाने को देवे जिससे पुलिस जल्द ही ऐसे लोगों पर शिकंजा कस सके और भोलीभाली जनता को ठगी के शिकार होने से बचाया जा सके।