खाद्य तेलों में घट बढ़, दाले नरम, चीनी में तेजी
नयी दिल्ली . विदेशों में रही खाद्य तेलों में तेजी के बीच सोमवार को दिल्ली थोक जिंक बाजार में खाद्य तेलों में घट बढ़ दर्ज की गई। जबकि दालों में गिरवट रही। इस दौरान चीनी में तेजी रही।जबकि गेंहूू टूट गया।
तेल तिलहन: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पॉम ऑयल का अप्रैल वायदा 3489 रिंगिट प्रति टन पर स्थिर रहा।मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा बढ़त 46.04 सेंट प्रति पौंड बोला गया।स्थानीय बाजार में मूंगफली तेल 220 रूपये प्रति क्विंटल और सूरजमुखी तेल 366 रूपये प्रति क्विंटल टूट गया। जबकि सरसो तेल 183 रूपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 154 रूपये प्रति क्विंटल चढ़ गया।इस दौरान सोया तेल और पॉम आयल स्थिरता रहीं।