नेहरू नगर जोन अंतर्गत 29 बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी
निगम ने कुर्की वारंट की चौथी सूची जारी की
वारंट मिलने पर कई बकायेदारों ने जमा किया टैक्स
भिलाई । निगम प्रशासन ने संपत्तिकर के 29 बकायादारों को कुर्की वारंट जारी किया है। नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के अधीन कुर्की वारंट जारी किया गया है। इन संपत्तिकर के बकायादारों को संपत्तिकर जमा कराने के लिये बहुत सारे मौके दिये गए, फिर भी बकायेदारों द्वारा सम्पत्तिकर का टैक्स जमा नहीं किया गया। कुर्की वारंट से पूर्व सम्पत्तिकर के इन 29 बकायादारों को नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 173 के तहत टैक्स जमा करने नोटिस जारी किया गया था फिर भी बकाया राशि जमा नहीं करने पर धारा 174 के तहत नोटिस दिया गया। इतने अवसर देने के बावजूद बकायेदारों ने अपना टैक्स जमा नहीं किया।
अब सख्ती से कार्रवाई करने निगम ने कुर्की वारंट जारी किया है। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी टैक्स वसूली को लेकर बेहद गंभीर है। समय-समय पर टैक्स वसूली की समीक्षा उन्होंने की है। शत प्रतिशत वसूली को लेकर उन्होंने राजस्व, सम्पत्तिकर एवं स्पेरो को निर्देश दिये है। पुराने बकायेदारों से वसूली सहित डोर टू डोर कलेक्शन पर उन्होंने विशेष फोकस करने निर्देशित किया है। निगम की टीम वसूली को लेकर डीमांड नोटिस के साथ घरों एवं प्रतिष्ठानों में पहुंच रही है। मुनादी के माध्यम से समय पर अपना टैक्स जमा करने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
कुर्की वारंट को लेकर भी निगम सख्त है और नियुक्त कुर्की अधिकारी वारंट की तामिली भी करा रहे है। कुर्की वारंट मिलने पर कुछ बकायदारों ने अपना टैक्स भी जमा कर दिया है। परन्तु जिन्होंने अपना टैक्स जमा नहीं किया है उन बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व तीन सूची जारी की जा चुकी है! अब चौथी सूची में 29 बकायेदारों को शामिल किया गया है। इसके लिये कुर्की अधिकारी शरद दुबे को नियुक्त किया गया है। श्री दुबे ने बताया कि कुर्की वारंट की तामिली कराई जा रही है। जारी वारंट के 29 बकायेदार में से 02 ने अपना पूर्ण टैक्स जमा कर दिया है, वहीं 04 लोगों ने आंशिक रूप से अपना टैक्स जमा किया है। शेष लोगों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। समय पर अपना सम्पत्तिकर बकायेदार जमा नहीं करेंगे तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
इन बकायेदारों को जारी हुआ कुर्की वारंट
सीएचपीएल ड्रीम होम्स जुनवानी के संध्या तिवारी, सुनीता तिवारी एवं हेमंत तिवारी, स्मृति नगर मार्केट के सुचिता तिवारी, स्मृति नगर के रविंद्र सिंह कुशवाहा, नेहरू नगर के राजेंद्र व्यास/निर्मल जोशी, नेहरू नगर परिसर के बी श्रीनिवास, गणेश मार्केट सुपेला के तारकेश्वर सिंह, गणेश मार्केट सुपेला के रेखा बाई, बालाजी चौक कृष्णा नगर सुपेला निवासी आजाद शेख, बलराम चौक कृष्णा नगर सुपेला निवासी सुशील सिंह, प्रियदर्शनी परिसर पूर्व निवासी इंद्रदेव चौहान, दक्षिण गंगोत्री सुपेला निवासी सुनील ट्रेडर्स, संजय नगर सुपेला वेंकटेश्वर टॉकीज के समीप के वेंकटेश्वर छबीगृह राजेश्वर राव, दक्षिण गंगोत्री सुपेला निवासी कमलजीत सिंह, दक्षिण गंगोत्री सुपेला निवासी उल्फत हुसैन, दक्षिण गंगोत्री के मनोज अग्रवाल, गणेश मार्केट सुपेला निवासी शारदा प्रसाद नायक, शंकर पारा सुपेला निवासी मोहम्मद नियाज, शंकर पारा एकता भवन के पास सुपेला निवासी राम प्रसाद तिवारी, कोहका रोड इंदिरा नगर सुपेला निवासी लोकेश चौहान, कोहका रोड इंदिरा नगर सुपेला निवासी रामसखी देवी, शिवनाथ कांप्लेक्स व्यवसायिक योजना के निवासी मैसर्स महावीर डेवलपर/अमृत शाह, पंजाब बार श्री राम मार्केट सिरसा रोड सुपेला निवासी कुलवंत कौर एवं हुडको निवासी भागवत गोविंदा का संपत्तिकर काफी वर्षों से बकाया है!