हरियाणा में हो सकता है कॉमनवेेल्थ टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन
चंडीगढ़ .कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोेजन हरियाणा में हो सकता है।
उपमुख्यमंत्री औैर टेबल टेनिस फेडरेेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने आज यह संकेत दिये।
उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि हरियाणा सरकार प्रयास कर रही है कि प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश में हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पास इस तरह की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा है। प्रतियोगिता में 28 देश हिस्सा लेने वाले हैं।
यदि हरियाणा में हुई तो प्रतियोगिता का आयोजन पंचकुला में होगा।