अर्पिता चिल्ड्रन पब्लिक हाईस्कूल न्यू राजेंद्र नगर उरला में मनाया गया वसंत पंचमी महोत्सव
रायपुर। आज अर्पिता चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल न्यू राजेंद्र नगर उरला में वसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया। पंडित रवि शंकर शास्त्री के द्वारा सुबह 8:00 बजे मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा संपन्न हुआ।
कोरोना वैश्विक महामारी के कारण विद्यालय में किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराई गई परंतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यालय के सभी बच्चों एवं अभिभावकों को प्रसाद का वितरण सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक किया गया। जिसमें कक्षा नौवीं एवं दसवीं के समस्त विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित थे साथ ही विद्यालय प्राचार्य नीतू सिन्हा ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण पहली बार विद्यालय में बसंत पंचमी उत्सव में सभी बच्चे सम्मिलित नहीं हुए इसके लिए हमें खेद है। विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे इसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव ने दी।