हाथरस की तरह उन्नाव की घटना को दबा सकती है पुलिस : साजन
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान परिषद सदस्य सुनील साजन ने उन्नाव में दो किशोरियों की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत की घटना को योगी सरकार की लचर कानून व्यवस्था का परिणाम बताते हुये आशंका व्यक्त की है कि पुलिस हाथरस की तरह इस घटना को दबाने का प्रयास कर सकती है।
साजन ने कहा कि उन्नाव की घटना ने एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर दिया है। अब ये बात साफ हो गई है कि पिछड़े- दलित की बेटियां सुरक्षित नहीं है। उत्तर प्रदेश में जंगलराज है , यहां कोई भी किसी बहू बेटी की इज्जत और अस्मत लूट ले रहा है और पुलिस मूक दर्शक बनी है ।
उन्होने कहा कि उन्नाव पुलिस पूरे घटनाक्रम को दबाना चाहती हैं। जिस तरह से दो बेटियों की डेड बॉडी को लेकर उन्नाव पुलिस जीप में लाद कर ले गयी, उससे प्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत अपने आप साफ हो जा रही है।
सपा नेता ने कहा कि किशोरियों की मौत का पता लगाने के लिये अलग पैनल बनाकर पोस्टमार्टम होना चाहिए और अलग टीम से पूरे मामले की जांच करवाई जाए।