बड़ा हादसा: मां बमलेश्वरी की नगरी में रोपवे की ट्रॉली टूटकर पहाड़ में गिरी, सवार मजदूर की मौके पर मौत

डोंगरगढ़। माँ बमलेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा संचालित रोपवे में बुधवार को दुर्भाग्यजनक घटना घट गई। शाम 7.30 बजे ऊपर से नीचे आ रही रोपवे की ट्राली नंबर 4 टॉवर से टकराकर घूमती रही और फिर टूटकर नीचे गिर गई।

इस हादसे में ट्राली में सवार मजदूर गोपी पिता सुखीराम गोड़ 39 साल की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक ग्राम हिरनसिंगी का निवासी है, उसके 2 पुत्र 5 साल व दूसरा डेढ़ साल का है। मजदूर की मौत की घटना के बाद ट्रस्ट समिति ने पल्ला झाड़ लिया।मामला कुछ इस प्रकार है कि शाम 6 बजे यात्री रोपवे बंद करने के बाद सामान ले जाने का काम प्रारंभ किया गया।

नीचे से रोपवे की मालवाहक ट्राली में लगभग 7 क्विंटल सरिया लोड किया गया। ऊपर से मंदिर का कर्मचारी गोपी खाली ट्राली में आ रहा था। ट्राली रोप में चलते ही झूलने गली, क्योंकि वापस आने वाली ट्राली में लोड नहीं था। टावर के पास आते ही ट्राली उससे टकराई और घूमने लगी। थोड़ी देर तक घूमने के बाद आखिरकार ट्राली टूटकर नीचे गिर गई और गोपी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

डॉक्टरों ने घोषित किया मृत – मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी लगते ही टॉर्च लेकर पहाड़ी पर रात्रि में ही बचते-बचाते दौड़ लगाई और घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक गोपी को लादकर नीचे लेकर आए, उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अनुविभागीय अधिकारी अविनाश भोई ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट से प्राप्त जानकारी अनुसार मालवाहक रोपवे में नीचे से ऊपर सरिया ले जाया जा रहा था। ऊपर से नीचे खाली ट्राली आ रही थी, ट्राली में जो व्यक्ति बैठा था, उसकी गिरने की सूचना है। ट्राली किस तरह गिरी इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *