खाद्य तेल मूल्य में 5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि: गोयल
नयी दिल्ली . खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण देश में इसके मूल्य में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
श्री गोयल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि नारियल, मूंगफली, सूरजमुखी तथा कई अन्य खाद्य तेलों की कीमतों में हाल में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि मूल्य नियंत्रण के लिए बाज़ार हस्तक्षेप योजना का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा कई अन्य कदम भी उठाए जाते हैं। कई बार आयात बढ़ाया जाता है और आयात शुल्क में कमी की जाती है।
उन्होंने कहा कि दालों के मूल्य पर नियंत्रण के लिए बफर स्टॉक से राज्यों को इसकी आपूर्ति की जाती है। उन्होंने राज्यों से बफर स्टॉक से दालों को लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस बार बफर स्टॉक से राज्यों को 18 हजार टन दालों की आपूर्ति की गई है ।