1971 युद्ध के रणबांकुरों को ‘स्मृतिका’ पर श्रद्धांजलि
लखनऊ। 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के उपलक्ष्य में गुरूवार को लखनऊ छावनी में सूर्या कमान युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ में एक सिम्फनी बैंड कॉन्सर्ट का आयोजन किया।
यह आयोजन ‘विजय मशाल’ को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था । इस विजय मशाल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछली 16 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रज्वलित किया था और वर्तमान में यह ‘विजय मशाल’ लखनऊ में है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सूर्या कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन और अन्य वरिष्ठ सिविल और सैन्य अफसरों पे सूर्या कमान युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 15 फरवरी को लखनऊ पहुंची यह विजय मशाल आनेवाले दिनों में सूर्या कमान परिक्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा करेगी।