राजधानी में डीएम, पुलिस आयुक्त, सीईओ सहित अधिकारियों को लगी कोरोना वैक्सीन
दिल्ली । कोरोना वैक्सीनेसन के दूसरे चरण में जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, अपर आयुक्त लव कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण सहित पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। दूसरे चरण के तहत आज 62 बूथों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है।
ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स के निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि आज सुबह जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
टीका लगाने के पश्चात जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी और जागरूकता जरूरी है।
अपनी बारी आने पर सभी लोग कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं। जिम्स के अलावा कई अन्य केंद्रों के बूथों पर भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि दूसरे चरण के तहत आज 7750 फ्रंटलाइन कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए 26 केंद्र चिन्हित कर 62 बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही सूचना दे दी गई है। शुक्रवार को भी टीकाकरण का अभियान चलेगा।