अन्नदाताओं के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा : नकुलनार से पदयात्रियों का काफिला पहुंचा हल्बारास
दंतेवाड़ा। अन्नदाता किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी की पदयात्रा आज तीसरे दिन कुआकोंडा ब्लाक के नकुलनार से प्रारंभ हुआ। दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को नकुलनार से शुरू हुई पदयात्रा हितावर, मैलेवाड़ा से होते हुए हल्बारास पहुंची। अन्नदाताओं के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा में आज भी काफी संख्या में ग्रामीण स्वस्फूर्त जुड़ते गए। इस पदयात्रा में कुआकोंडा जनपद अध्यक्ष जोगी कर्मा, जनपद सदस्य राजू सहित कुआकोंडा ब्लाक के 33 ग्राम पंचायत के सरपंच शामिल हुए। पदयात्रियों का काफिला करीब 15 किमी का सफर तय करते हल्बारास पहुंचा। यहां जिलाध्यक्ष श्री अवधेश सिंह गौतम ने ग्रामीणों को संबोधित किया, जिसके बाद पदयात्रा का हुआ समापन। उल्लेखनीय है कि भारत के अन्नदाता अपने खेती, जीवन और आजीविका एवं अपने वर्तमान और भविष्य को बचाए रखने के लिए ऐतिहासिक तौर पर विगत दो माह से अधिक लंबे समय से नई दिल्ली के विभिन्न सीमाओं के साथ देश के लगभग सभी राज्यों में केंद्र की मोदी सरकार से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। किसान संगठनों के अनुसार अब तक 155 किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गंवाई है। आज के इस पदयात्रा में सलीम रजा उस्मानी, वीरेंद्र गुप्ता, रितेश जैन, सुलोचना कर्मा, मनीष भट्टाचार्य, विवेक देवांगन, एन नागराज, इंद्रा शर्मा, पूजा साव, मृणाल राय, तपन दास, संतोष दुबे, मुकेश कर्मा, सोहन भवानी, अनिल कर्मा, जोविन्स पापाचन, आशिफ रजा, मंगल यादव, अजय मरकाम, शिवशंकर सिंह चौहान, भास्कर राठौर, अनिल जायसवाल, उस्मान खान, रमन सिंह ठाकुर, अमूलकर नाग, रैतु मंडावी, मीना मंडावी, गायत्री साहू, सुशीला कुलदीप, बीना साहू, कमलू अतरा, वीरकुमार नाग, नरेंद्र सोनी, नाहरुराम, राजेंद्र कौर, गीतांजलि कुशवाह, कौशल्या ठाकुर, राधा नाग, शिवकुमारी ध्रुव, किरण ठाकुर, सरस्वती नाग, कमलेश वर्मा, अमृत टंडन, फिरोज नवाब, जीएस कुमार, मंजू शर्मा, किशन देवी, दंतिश कुमार, जोगाराम, पुष्पा साहू, भीमाराम, मंत्रु, पोदियाराम, छोटेलाल, तारासिंह, समेत अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे।