आईपीएल का पूरा लीग चरण मुंबई में होने की संभावना

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 14 का पूरा लीग चरण मुुंबई में होने की संभावना है। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल के अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श जारी है।
दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पर्थ जिंदल ने चेन्नई में आईपीएल की नीलामी के बाद कहा, ”जो मैं सुन और देख रहा हूं उसके मुताबिक आईपीएल के लीग चरण के सभी मुकाबले मुंबई में हो सकते हैं। अगर इंग्लैंड भारत दौरे पर आ सकता है, अगर आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) के सभी मुकाबले गोवा में हो सकते हैं, अगर विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट विभिन्न स्थानों पर हो सकते हैं तो मैं नहीं समझता कि आईपीएल को भारत से बाहर जाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि आईपीएल भारत में होगा।”
जिंदल ने कहा, ”मेरे हिसाब से बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि एक शहर में लीग चरण हो और दूसरे स्थान में प्लेऑफ। मुंबई को लेकर बहुत अटकलें हैं, जो संभवत: लीग चरण का स्थल बन सकता है, क्योंकि यहां तीन अंतर्राष्ट्रीय मैदान (वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम) हैं, जहां अभ्यास करने की सुविधाएं उपलब्ध हैं।अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम नॉकआउट की मेजबानी करेगा, हालांकि यह सब असत्यापित है, मैंने जो सुना वही बता रहा हूं।”
अन्य फ्रेंचाइजियों के कुछ प्रमुख सदस्यों ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि वेन्यू को लेकर अभी भी चीजें अनिश्चित हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर ने कहा कि अगर आप हर टीम को देखें तो वह सभी परिस्थितियों के मद्देनजर टीम में संतुलन बना रही है। ये असामान्य समय हैं और ऐसे में हम सब बीसीसीआई को पूरा सपोर्ट करेंगे। कोरोना महामारी के बीच आईपीएल के पिछले सत्र का आयोजन शानदार था। यह भारत में हो या कहीं और हम अपना पूरा सहयोग देंगे। टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सामूहिक प्रयास सबसे सबसे महत्वपूर्ण है।
पंजाब किंग्स के प्रमुख कोच अनिल कुंबले ने कहा, ”अगर आईपीएल भारत में होता है तो हमारे पास सभी विकल्प हैं और अगर यह बाहर होता है तो हमारे पास उसके लिए भी विकल्प हैं।”
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि यह साल बड़ा होने वाला है। उन्होंने आईपीएल के वेन्यू को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की थी, हालांकि वह पिछले कुछ महीनों से भारत में ही आईपीएल की मेजबानी को प्राथमिकता देने के बारे में बयान दे चुके हैं। उन्होंने एक बयान में कहा था, ”हम देखेंगे कि क्या हम दर्शकों को आईपीएल में वापस ला सकते हैं, यह एक निर्णय है जिसे हमें बहुत जल्द लेना होगा, लेकिन यह एक और शानदार टूर्नामेंट होने जा रहा है। ”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *