मुनाफावसूली से शेयर बाजार हकलान : लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुए

मुंबई !  वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर हुई मुनाफावसूली से शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुए। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 435 अंक और एनएसई का निफ्टी 137 अंक फिसल गया।

बीएसई का सेंसेक्स 343.93 अंक गिरकर 51 हजार अंक से नीचे 50889.76 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 137.20 अंक गिरकर 15 हजार अंक के स्तर से नीचे 14981.75 अंक पर रहा। बीएसई में एनर्जी समूह को छोड़कर सभी समूह गिरावट में रहा। इस दौरान ऑटो में सबसे अधिक 2.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

दिग्गज कंपनियों के साथ ही मझोली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही जिससे बीएसई का मिड कैप 1.67 प्रतिशत गिरकर 20035.52 अंक पर और स्मॉल कैप 0.76 प्रतिशत उतर कर 19863.41 अंक पर रहा।

सत्र के दौरान बीएसई में कुल 3131 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1182 हरे निशान में और 1779 लाल निशान में रही। 170 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट 0.57 प्रतिशत, हॉन्ग कोंग का हैंग सेंग0.16 प्रतिशत और जर्मनी का डेक्स 0.51 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि जापान का निक्की 0.72 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफ टी एस ई 0.15 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed