बिग बॉस 14 से क्यों निकाला गया सिंगर कुमार सानू के बेटे जान को , जानिए

मुंबई। बिग बॉस 14 में सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू कम वोट की वजह बाहर हो गए है। सलमान खान ने एव‍िक्शन की घोषणा करते हुए बताया कि जान को कम वोट मिले हैं और इसल‍िए वे इस हफ्ते घर से बाहर हो जाते हैं.

एव‍िक्शन की घोषणा के साथ ही जान और निक्की दोनों उदास हो गए. जान ने दुआओं में याद रखना गाने के साथ सभी को अलव‍िदा कहा. एजाज खान भी इस दौरान अपसेट दिखे. उन्होंने जान को हिम्मत दी और कहा कि अकेले लड़ना सीखे. एजाज ने ये भी कहा कि वह बाहर जाकर बिग बॉस के सभी घरवालों से भी बड़ा स्टार बने। जान की आंखों में भी आंसू नजर आए. उन्होंने एजाज को गले लगाते हुए कहा कि एजाज बिग बॉस के घर से जल्दी ना जाए. शो में एजाज को जान अपना बड़ा भाई मानते थे। जान के जाने के बाद निक्की तंबोली कमरे में आकर फूट-फूटकर रोती दिखीं. कव‍िता कौश‍िक ने उन्हें संभाला और कहा कि जान को सभी ने समझाया, तुमने भी समझाने की कोश‍िश की, पर वह नहीं समझा। निक्की और जान पूरे शो के दौरान एक साथ रहे. दोनों में नोंक-झोंक भी हुई. कई बार जान, निक्की के ख‍िलाफ भी खड़े दिखे, पर अंत में वे निक्की के साथ ही जाकर बैठ जाते थे. दोनों की बॉन्ड‍िंग घर में सबसे ज्यादा दिखी.

शो में इससे पहले भी जान का नाम एव‍िक्शन में आ चुका है, पर उस हफ्ते नो-एल‍िमिनेशन के कारण घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं हुआ था. शो में जान ने बढ़‍िया परफॉर्म किया. जाते-जाते सलमान ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी और उनसे मिलने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *