एक नारा एक  नाम  जय सतनाम- जय सतनाम, के नारों से गुंजा  न्यायधानी, जगतगुरु गुरु रूद्र कुमार भव्य स्वागत

बिलासपुर, 23 नवंबर। प्रातः स्मरणीय परम पुजनीय गुरु घासीदास जी के प्रपौत्र जगतगुरु विजयकुमार के सुपुत्र जगतगुरु गुरुगद्दीनशीन व  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार की अगुवाई में आज 22 नवम्बर को  सतनाम संदेश यात्रा महंत बाड़ा बिलासपुर से कोरबा तक निकली। परम तेजस्वी गुरु बाबा अगरमन दास जी की स्मृति में सतनाम पंथ के बाबा गुरु घासीदास जी के जीवनी कृतियों व सतनाम धर्म के उपदेश, सामाजिक एकता, भाई-चारा, विश्व बंधुत्व और शांति का संदेश देने वाली सतनाम संदेश यात्रा का बिलासपुर,मस्तूरी,अकलतरा,  बलौदा,उरगा ,विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए कोरबा पहुंची। इस सतनाम संदेश यात्रा पर  सर्वधर्म  जन समुदाय द्वारा जगतगुरु रूद्रकुमार जी का पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया ।  इसके साथ ही सतनाम संदेश यात्रा के दौरान  मुख्य रूप से बिलासपुर के सत्यम चौक पर  बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय  ने भव्य स्वागत किया और धुर्वा चौक पर कांग्रेस नेता आतिफ खान व राजेश दांडेकर एवं संगठन के कार्यकर्ताओं ने जगतगुरु रूद्रकुमार जी का लड्डुओं से तौलकर भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर  अकलतरा के मिनीमाता चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य स्थानों पर समाज के पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने फूल-माला और गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

जगतगुरू रूद्रकुमार जी ने सतनाम संदेश यात्रा के माध्यम से सभी सामाजिक जनों को  बाबा गुरु घासीदास जी के उपदेशों व वचनों को  आपसी भाईचारा, समानता, विश्व शांति, सामाजिक एकता का संदेश दिया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार का अकलतरा के अंबेडकर चौक, ग्राम बरगंवा, कोटगढ़, बम्हनीन, परसाही, करहीडीह, बुचीहरदी, बलौदा, भिलाई, कोरवी, सरई श्रृंगार, डोंगरी, हरदी, खिसोरा और पंतोरा में सतनाम संदेश यात्रा के स्वागत की तैयारी की गयी थी। सतनामी समाज के युवा नृत्य, वाद्ययंत्र आदि के साथ संदेश यात्रा में उत्साह के साथ शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने अकलतरा के अंबेडकर चौक व मिनीमाता चौक पर बाबा साहेब  अंबेडकर जी और  जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की प्रथम सांसद मिनीमाता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका नमन करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।  जगतगुरु रूद्रकुमार जी के  प्रथम कोरबा आगमन पर सतनामी धर्म परिषद के स्वागत मंच पर जगतगुरु रूद्रकुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर सत समाज को शुभाशीष दिया ।

इस सतनाम संदेश यात्रा के अवसर पर राजमहन्त, जिला महंत,ब्लॉक महंत, व सर्वधर्म के गणमान्य नागरिक  व राजनीतिक रूप से जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed