हर क्षेत्र में मितानिनों की भूमिका अहम, घोटिया में मितानिन दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
भानुप्रतापपुर, 24 नवंबर। ग्राम पंचायत घोटिया के प्रांगण में आज मितानीन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर दीपप्रज्वलित कर किया गया।
पंचायत प्रतिनिधि व पंचायत सचिव ने उपस्थित सभी मितानीन को तिलक लगाकर उन्हें साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जागेश्वर चिराम पंचायत प्रतिनिधि व बसंती नेताम पंचायत सचिव ने मितानीनो के कार्यो कि सराहना करते हुए कहा कि मितानीन 24 घंटे निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करती आ रही है। स्वास्थ्य सेवा हो या फिर शासन के जन कल्याणकारी योजना हर क्षेत्र में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। मितानीन श्रीमती हीरावती दर्रो,सीता बाई, लतेश्वरी,गोमती दर्रो, किरन गोंडी, सुंदरिया, अमेरिका नेताम, कमला को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सुलोचना दर्रो, पारस दर्रो,
गंगा महला,सविता , राजकुमार दर्रो सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।