केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष में 41.25 करदाताओं को रिफंड
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चालू वित्त वर्ष में 41.25 लाख करदाताओं को 136962 करोड़ रुपये का रिफंड किया है।
बोर्ड की तरफ से बुधवार को जानकारी दी गई कि इस वर्ष एक अप्रैल से 24 नवंबर तक 1,36,962 करोड़ रुपये की राशि 41.25 लाख से अधिक करदाताओं को रिफंड में दी गई।
इनमें से 36,028 करोड़ रुपये आयकर रिफंड के 39,28,067 मामलों में रिफंड किये गये।
कंपनी कर का रिफंड 1,00,934 करोड़ रुपये था जो 1,96,880 मामलों में दिया गया है।