नवीन कैंप टेटम में पहली बार लगे बाजार में ग्रामीणों हुए शामिल, दंतेश्वरी महिला फाइटर्स ने बच्चों के मन में शिक्षा की अलख जगाई
दंतेवाड़ा, 25 नवंबर। नवीन कैंप टेटम में पहली बार बाजार लगा एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा पहली बार बाजार में शामिल हुए जहां पुलिस महिला कमांडो द्वारा गांव वालों के लिए विभिन्न सामग्री बांटी महिलाओं के लिए पैड बच्चों के लिए नए कपड़े किताबें पेन पेंसिल बांटी गई।
दंतेश्वरी महिला फाइटर्स के नाम से जाने जाने वाली महिला कमांडो ने आज बच्चों के मन में शिक्षा की अलख जगाई और उन्हें अपने हाथों से लिखना सिखाया
महिला कमांडो शिल्पा साहू ने बताया कि कैंप खुलने से आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण कैंप के माध्यम से अपनी बुनियादी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे और गांव का विकास होगा जिस तरह सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं लोन वर्राटु अभियान के तहत माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ कर विकास की अलख जगा रहे उससे बहुत जल्दी नक्सलियों का खात्मा होगा।
पुलिस कप्तान एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर जिस प्रकार माओवादी के बड़े लीडर मुख्यधारा में जोड़ का आत्मसमर्पण कर रहे हैं उससे नक्सलियों का जनाधार कम हुआ है और वह बैकफुट में जाते नजर आ रहे हैं बौखलाहट में गांव वालों को अपना निशाना बना कर अपनी कारण हरकतों को अंजाम दे रहे हैं परंतु सरकार द्वारा जगह-जगह कैंप खोले जाने से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का विकास हो रहा है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बिजली पानी रोड की सुविधा मुहैया कराई जा रही है जिससे गांव वाले भी खुश है और पुलिस का साथ दे रहे हैं।
महिला कमांडो द्वारा पहली खरीदारी की गई और खरीदे गए सामान को ग्रामीणों में बांटा गया और आज महिलाओं को सैनिटरी pad दिया गया एवं उनको उपयोग करने के बारे में और अपनी सुरक्षा के बारे में बताया गया कुछ बच्चों को वहीं पास में लगे बाजार से नए कपड़े खरीद कर बनाया गया बच्चों को अध्ययन सामग्री दी गई एवं उनको उनका नाम लिखना सिखाया गया और गुड टच बैड टच का वीडियो दिखा कर बालिकाओं को जागरूक किया गया।