मुबंई आतंकवादी हमले के शहीदों को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया नमन
नई दिल्ली, 26 नवंबर। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मुंबई में 2008 में आतंकवादी हमलों के शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि सीमा पार से आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों को अलग-थलग करने की जरूरत है।
श्री नायडू ने गुरुवार को एक संदेश में कहा कि इस अवसर पर विश्व समुदाय को अपने उस संकल्प को याद करना चाहिए जिसमें आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता से संघर्ष करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, “ आज 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों में शहीद हुए सुरक्षा बलों के वीर सदस्यों के शौर्य को नमन करता हूं। इस हमले में हताहत हुए नागरिकों और उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर विश्व समुदाय अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के विरुद्ध अपने संकल्प को याद करे और सीमापार आतंकवाद को राजनैतिक समर्थन और प्रश्रय देने वाले देशों को चिन्हित कर अलग थलग करे।”