चाम्पा की 70%कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग
जांजगीर चाम्पा, 26 नवंबर। जिले में अवैध प्लाटिंग महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है जिसमें चाम्पा नगर की 70%से भी ज्यादा कृषि भूमि पर यह महोत्सव भर्स्ट सरकारी अफसर के लीपा पोती से ही सम्भव हो पा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालों पर नकेल कसने के मंसूबो से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। ये बौखलाहट सार्वजनिक जगह पर चर्चा का विषय बनी हुई क्या अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चाम्पा अपने दिखाए तेवर पर कामयाब हो पाएंगे या भू-माफिया अपने मंसूबों पर पानी फिरता देख अधिकारी से अपनी कहानी लिखवाएंगे।
रेरा का कानून और कॉलोनाइजर एक्ट में इन समस्याओं के निराकरण स्पष्ट है कि कृषि भूमि को पूर्ववत करने अभियान चलाया जा सकता है अगर ऐसा होता है तो सैकड़ों लोग जो अवैध प्लाटिंग की भूमि खरीद कर अपने सपनों के आशियाने में बेचैनी की राते गुजारेंगे।
बहरहाल कोरोना काल में ऐसी कोई कार्यवाही सम्भव हो सकती है इसके आसार दूर दूर तक दिखाई नहीं पड़ रहा है। बस कुछ सरकारी अफसर के चेहरे की रौनक उड़ी हुई है जिन्होंने आम को बबूल बताकर प्रतिवेदन दिया और जमीनों की रजिस्ट्री कर सरकार को कम अपना राजस्व ज्यादा बनाया है।