मेघा सेन्हाभांठा में जापानी इंसेफेलाइटिस का टीका अभियान की शुरूआत

किसन लाल विस्वकर्मा
मगरलोड, 26 नवंबर। जिले में 23 नवंबर से जापानी इंसेफेलाइटिस का  टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दिया गया है।इसके तहत विभिन्न स्कूलों में बच्चों को टीका लगाया गया। यह अभियान 18 दिसंबर तक चलाया जायेगा।
ग्राम पंचायत मेघा के अंतर्गत मेघा एवं सेन्हाभाठा में प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला,हाईस्कूल एवं आंगनबाडी के1साल से15वर्ष  के बच्चों को टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया जा रहा हैं।साथ ही बच्चों को रेडक्रास काउंसलर अवध राम साहू द्वारा बताया गया कि  मस्तिष्क  बुखार का वैक्सीन मदद करता है आप के बच्चे को एक गंभीर बीमारी से बचने में जो जापानीज इन्सेफेलाइटिस के वायरस द्वारा होता है। मस्तिष्क ज्वर मछरों द्वारा काटे जाने से फैलता है।लेकिन अच्छी बात यह है की इससे वैक्सीन के द्वारा पूरी तरह बचा जा सकता है।हाई स्कूल प्राचार्य एसके साहू,रेड क्रॉस काउंसलर अवध राम साहू एवं शिक्षक स्टॉप भावना चावड़ा, उषा निर्मलकर, कीर्ति लता, विद्या साहू  किरण, छबीला साहू, इंद्रावती प्रीतम साहू,अमित कुमार ,देवनारायण,युवराज,चंद्रशेखर, जीआर साहू, भुनेश्वर साहू,नीलू चंद्राकर,आर एच वो टी आर साहू ,पदमनी साहू ,नीरा नेताम एवं अभियान में एएनएम, मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्कूल के शिक्षक अपनी सहभागिता निभाया।गांव के लोगों का भी सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *