गाय और गौशालाओं के महत्व को लेकर केंद्र सरकार सजग-मेघवाल
बीकानेर। केन्द्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि गाय और गौशालाओं के महत्व को लेकर केन्द्र सरकार सजग है।
मेघवाल आज यहां गोबर एवं गौमूत्र पर वर्चुअल राष्ट्रीय गौ समृद्धि के दो दिवसीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। वेटरनरी विश्वविद्यालय में यह सम्मेलन राजस्थान गौ सेवा परिषद् एवं वेटरनरी विश्वविद्यालय के सामाजिक विकास एवं सहभागिता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
आनलाइन सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री मेघवाल ने कहा कि गौवंश का आध्यात्मिक, सामाजिक और आर्थिक महत्व है। गाय और उसके उत्पादों को लेकर राजस्थान गौ सेवा परिषद् को साथ लेकर उससे जुड़ी सकारात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए नई दिल्ली में बैठक आयोजित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रमों की समीक्षा एवं क्रियान्वयन किया जा सकेगा।
सम्मेलन में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि गौवंश भारतीय संस्कृति का प्रतीक और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है। देशी गौवंश प्रकृति व जलवायु के अनुकूल है। राज्य के वेटरनरी विश्वविद्यालय में देशी गौवंश संवद्र्धन कार्यों और गौ उत्पादों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्थान गौ सेवा परिषद् द्वारा जैविक खेती के लिए गोबर खाद और गौमूत्र से कीटनाशक बनाने के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।