रायपुर के सिविल लाइन इलाके में आग लगाने, तोड़फोड़ करने वाले बदमाश सक्रिय
रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन इलाके में शुक्रवार-शनिवार की रात एक और वाहन में आग लगा दी गई। वाहनों में आग लगाने, तोड़फोड़ करने वाले बदमाश सक्रिय हैं। आधी रात को घर के बाहर खड़ी वाहनों में आग लगा देते हैं या फिर क्षतिग्रस्त करके फरार हो जाते हैं। इससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गई।घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है।
जानकारी के मुताबिक राजातालाब के जयहिंद चौक के पास इमरान खान की टाटा सूमो गोल्ड वाहन खड़ी थी। रात करीब 1.48 बजे किसी ने उसमें आग लगा दी। इससे पूरी गाड़ी जल गई। इससे पहले भी दो वाहनों को उसी स्थान पर नुकसान पहुंचाया गया है। अब तक आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। तीन माह पहले अब्दुल रईस की सवारी ऑटो चौक के पास खड़ी थी। अज्ञात बदमाशों ने ऑटो में तोड़फोड़ कर दिया। इसके एक माह बाद रफीक सिद्दकी की कार में भी किसी आग लगा दी थी। इन मामलों के आरोपी अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं।