छत्तीसगढ़ में 825 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान, कोरोना से 13 मरीजों की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज प्रदेश में 825 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गयी है । प्रदेश स्वास्थ विभाग द्वारा जानकारी दिया गया है। वहीं आज कुल 1100 करीब मरीज डिस्चार्ज किये गए है। और आज कुल 13 मरीजों की मौत हो गई है, इसके साथ ही प्रदेश में कुल मौतों संख्या –3293 हो गई है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस –
13701 है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित –275149 हुआ।