एल्गर शतक से चूके, दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट पर 317
सेंचुरियन। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (95) मात्र पांच रनों से अपने शतक से चूक गए लेकिन उनकी इस बेहतरीन पारी और दूसरे ओपनर एडेन मारक्रम (68) के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को पहली पारी में चार विकेट पर 317 रन बना लिए। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाये थे। दक्षिण अफ्रीका अभी पहली पारी में 79 रन पीछे है।
एल्गर और मारक्रम ने पहले विकेट के लिए 141 रन की मजबूत साझेदारी की। मारक्रम ने 94 गेंदों पर 68 रन में 14 चौके लगाए। एल्गर ने 130 गेंदों पर 95 रन में 16 चौके लगाए। रैसी वान डेर डुसेन ने 15 और कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 18 रन बनाये। स्टंप्स के समय फाफ डू प्लेसिस 55 और तेम्बा बावूमा 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले श्रीलंका ने छह विकेट पर 340 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 396 रन पर समाप्त हो गयी। कल रिटायर्ड हर्ट हुए बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा सीरीज से बाहर हो गए हैं।
दासुन शनाका ने 25 और कासुन रजिता ने सात रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। शनाका ने 87 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाये। श्रीलंका के स्कोर में 37 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वियान मूल्डर ने 68 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि लूथो सिपामला ने 76 रन पर चार विकेट लिए।