तेज रफ्तार बाईक के दुर्घटना ग्रस्त होने से एक युवक की मौत
कांकेर । जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगम भट्टीपारा पुल के पास तेज रफ्तार बाईक के दुर्घटना ग्रस्त होने से एक युवक प्रमेश कावड़े की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रमेश कावड़े उम्र 22 वर्ष निवासी गिरहोली थाना केशकाल अपनी मोटर साइकल क्रमांक सीजी 15 व्ही 1712 में सवार होकर अपने घर जा रहा था। इस दौरान मोटर साइकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।