दक्षिणी इजरायल में हवाई हमले का सायरन बंद- सेना
तेल अवीव, 29 दिसंबर। दक्षिण इजरायल में मंगलवार की सुबह हवाई हमले का सायरन बंद कर दिया गया है। सेना के प्रेस कार्यालय ने यह जानकारी दी है।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने ट्वीट कर कहा, “ सायरन को केरेम शालोम के किबुट्ज में सक्रिय किया गया था।”
केरेम शालोम दक्षिणी गाजा में गाजा पट्टी-इजरायल-मिस्र सीमा पर स्थित एक किबुट्ज (बस्ती) है।