अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह और शटर कटवा गैंग का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार
आरोपी घोड़ासहन, मोतिहारी, बिहार के चादर गैंग, शटर कटवा गैंग के सदस्य है
आरोपियों से नगदी करीब 90 हजार रुपये, 9 मोबाइल सेट पेपर कटर, सब्बल, चादर, जैकेट, बैग, चॉबी बरामद
धमतरी। जिला पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी घोड़ासहन, मोतिहारी, बिहार के चादर गैंग, शटर कटवा जैसे गैंग के सदस्य है। आरोपियों के पास से नगदी करीब 90 हजार रूपये और 9 मोबाइल सेट, पेपर कटर, सब्बल, चादर, जैकेट, बैग, चाबी आदि बरामद किया है।
आरोपियों द्वारा की गई चोरियों का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20 दिसम्बर 2020 को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विकास मोबाइल दुकान से 136नग मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान की चोरी हुई थी, पूरा सामान 19,48,000 रुपये कीमत का था। पुलिस ने अलग अलग टीम बना कर चोरो को पकडऩे लिए निकली थी । चोरो के बारे में सूचना देने के लिए पुलिस की तरफ से 10000 रूपये का इनाम भी रखा गया था।
पुलिस टीम की लगातार आरोपियों की तलाश में थी और 9 दिनों की मेहनत के बाद 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूरी घटना को केवल 15 मिनट में दिया अंजाम। चोरी के दिन डॉग स्काड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद भी ली गयी। चोरी के दौरान वे दुकान से ष्ठङ्कक्र भी ले कर चले गए थे। सभी सदस्यों का घटना के दौरान मोबाइल बंद था। दुकान के ऊपर स्थित लॉज से प्राप्त फुटेज में गिरोह में 9 सदस्यों का होना पता चला था। उनका वीडियो फुटेज घटना के 20 मिनट बाद बसस्टैंड में भी देखा गया। तीन सदस्यों का बस में सवार हो कर रायपुर जाना पता चला। ये सदस्य रायपुर घड़ी चौक में उतर कर कहीं और चले गए। इस संबंध में आगे का फुटेज नही मिल पाया। कई वीडियो फुटेज और टावर डंप खंगालने के बाद भी कोई सुराग नही मिल रहा था। शहर और आस पास के क्षेत्र की सघन चेकिंग होटल लॉज की चेकिंग की गई।तकनीकी साक्ष्य के अलावा बेसिक पुलिसिंग से भी साइबर सेल और कोतवाली पुलिस को अहम साक्ष्य प्राप्त हुए। एक ही दिन में सात आरोपियों को अलग अलग जगह से पकड़ा गया। ये गैंग चोरी किये समान को तुरंत ही अन्य सदस्य के माध्यम से नेपाल के बाजार में खपा देते हैं। छत्तीसगढ़ के बड़े शहर राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर में मोबाइल दुकान में चोरी को अंजाम देने के लिए दुकान टारगेट कर चुके थे।
गैंग के सदस्य पूरी तरह से चोरी के लिए प्रशिक्षित है ये कभी साथ मे नही घूमते, अलग अलग ही घूम कर अपने अपने काम को अंजाम देते है। और पूरी रेकी के बाद निर्धारित दिन आपस मे मिलते हैं। अचानक परिवार के एक व्यक्ति की मृत्यु के कारण दो सदस्य वापस चले गए थे। उन दो सदस्यों के मोतिहारी बिहार से वापस आते ही ये गैंग पुन: नई घटना को अंजाम देने वाले थे। पूछताछ में पता चला कि विजयनगरम के एक मोबाइल दुकान की रेकी कर दुकान को टारगेट बना चुके थे। बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस गैंग के 9 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अलग अलग लॉज में दूर दूर रुकना इनके वारदात का तरीका है।
आरोपियों के पास से 89,199 रुपये नगद और 9 मोबाइल सेट पेपर कटर, सब्बल, चादर, जैकेट, बैग, चाबी बरामद हुआ है। घटना के दौरान ये चादर का उपयोग कर शटर के सामने आड़ बनाते है। शटर को थोड़ा काट के ये उसे लिफ्ट करते है । इस कारण इस गैंग को चादर गैंग और शटर कटवा गैंग के नाम से जाना जाता है। आपस में कोड में बात करते है। पुलिस को मास्टर और पेट्रोलिंग वाहन को आते देख चक्का डोलना कहा करते है। खतरे के आभास होने से दोनों हाथ ऊपर कर के इशारा करते थे। काम करने वाले सभी सदस्यों को काम के हिसाब से अलग अलग नाम दिया करते है।सरगना मालिक कहलाता है। शटर तोडऩे वाले लोग पहलवान, अंदर घुसने वाले लोग प्लेयर कहलाते है। गैंग का सरगना जिसे ये लोग मालिक कहते है चोरी की पूरी प्लानिंग और अन्य लोगों के काम का विभाजन करता है। साथ ही वह चोरी के समान को तुरंत ठिकाने लगाने के लिए नेपाल के लोगों से संपर्क करता है।
Translation results