बुमराह ने उस कला में महारथ हासिल कर ली जो कभी हम पाकिस्तानियों के पास थी : शोएब अख्तर
नई दिल्ली । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को मौजूदा क्रिकेट का ‘चतुर तेज गेंदबाज करार देते हुए कहा कि उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को उसी तरह छकाने की कला सीख ली है जिस तरह से कभी उनके देश के गेंदबाज किया करते थे। इस खेल को खेलने वाले सबसे तेज गेंदबाजों में से एक अख्तर बुमराह के कौशल से प्रभावित है।
वह शायद भारत के पहले गेंदबाज है जो पिच पर घास देखने से पहले यह पता करते हैं कि हवा किस और किस गति से बह रही है। यह कला पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों के पास थी। हम जानते थे कि हम हवा का कैसे इस्तेमाल कर सकते है।Ó उन्होंने अपना, वसीम अकरम और वकार युनूस का उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे वे गेंदबाजी के समय हवा का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं, वसीम भाई और वकार भाई हवा की गति और दिशा देखकर तय करते थे कि किस छोर से गेंदबाजी करने पर हमें रिवर्स स्विंग मिलेगी।Ó अख्तर ने कहा, ‘हम तेज गेंदबाजी के ‘मैकेनिक और एयरो डायनामिक्सÓ को जानते थे, हमें पता होता था कि दिन के किस समय कितनी स्विंग मिलेगी। मैं मानता हूं कि बुमराह इस तरह की चीजों को जानते हैं।Ó अख्तर ने कहा कि मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के बाद चतुराई के मामले में बुमराह ‘सबसे काबिल गेंदबाजÓ हैं। बुमराह महज पांच सेकंड के अंदर बल्लेबाजों को डरा देते हैं। उन्होंने कहा, ‘विकेट लेने की क्षमता के कारण बुमराह सिर्फ पांच सेकंड (रनअप) में बल्लेबाजों को डरा देते हैं।Ó