खाद्य तेलों, दालों, अनाजों में घटबढ़, चीनी, चना नरम
विदेशों में खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी के बीच घरेलू बाजार में बीते सप्ताह इनमें मिश्रित रुख देखा गया। दालों और अनाजों में भी उतार-चढ़ाव रहा जबकि चीनी और गुड़ के भाव टूट गये।
तेल तिलहन : विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा समीक्षाधीन सप्ताह में 31 रिंगिट चढ़कर 3,600 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 1.35 सेंट की साप्ताहिक बढ़त में सप्ताहांत पर 42.44 सेंट प्रति पाउंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में सरसों तेल की मांग आने से इसकी कीमत 220 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गई। ग्राहकी कम रहने से मूँगफली तेल 439 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हुआ। सूरजमुखी तेल, सोया तेल पाम अॉयल और वनस्पति की कीमत स्थिर रही।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 13,553 रुपये, मूंगफली तेल 16,850 रुपये, सूरजमुखी 13,919 रुपये, सोया रिफाइंड 11,941 रुपये, पाम ऑयल 10,696 रुपये, वनस्पति 11,136 रुपये प्रति क्विंटल रहा।