दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि से फसल खराब

अलवर, 3 जनवरी। राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ सहित अन्य उपखण्ड क्षेत्रों के दर्जनों गांवों में आज सुबह वर्षा के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में शहदका, गुर्जर खोहरा, रोनिजा पहाड़ सहित आधा दर्जन से अधिक गांवो में सुबह लगभग पांच बजे बरसात हुई और साथ में जमकर ओलावृष्टि भी हुई। जिससे किसानों की सरसों, गेहूं, चना, प्याज और सब्जी फसलें की खराब हो गईं।
किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से उनकी फसलों में करीब 90 प्रतिशत तक का नुकसान पहुंचा हैं। ओलावृष्टि ने किसानों के अरमान पर पानी फेर दिया। इस फसल नुकसान के बाद किसानों ने सरकार से फसल खराबे का सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
इसी तरह मालाखेड़ा, रामगढ़, बहरोड़, किशनगढ़ बास एवं अलवर शहर में भी बरसात के साथ ओले गिरे।सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होने से ठुठुरन बढ़ गई और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed