ख्वाजा साहब के खिलाफ टिप्पणी करने पर एक युवक के विरुद्ध मामला दर्ज
अजमेर 04 जनवरी । राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर सरोवर घाट पर एक युवक द्वारा सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के खिलाफ टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दरगाह थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह फौजदार के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो में युवक ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती पर अनर्गल टिप्पणियां कर रहा है। जिसके चलते दूसरे पक्ष की धार्मिक भावनाओं को आघात लगा है जिसके चलते अज्ञात आरोपी के खिलाफ दरगाह कमेटी, दरगाह दीवान, दरगाह से जुड़ी खादिमों की दोनों अंजुमन संस्थाओं की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया और वीडियो जारी करने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है।