‘Dhoom 4’ में विलेन का किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर एक खबर सामने आई है कि वह फिल्म ‘धूम 4’ में विलेन का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जाएगी। फैन्स इस स्टाइलिश एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो चुका है। खबरों के मुताबिक, दीपिका इस फिल्म में लेडी खलनायक की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
धूम 4 (Dhoom 4) में दीपिका पादुकोण को स्टाइलिश चोरनी के कैरेक्टर में पेश करने का फैसला किया है। दोनों के बीच शूटिंग डेट्स को लेकर बातचीत हो रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।
बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने राजस्थान के रणथंभौर में नए साल का स्वागत किया। इस ट्रि्प के दौरान दीपिका रणथंबोर नेशनल पार्क भी पहुंचीं, जहां पर उन्होंने कुछ वक्त बिताया।
पार्क में उन्होंने परिवार और रणवीर सिंह संग टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। दीपिका ने इससे जुड़े कुछी फोटोज और वीडियोज शेयर किए, जिन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है।