प्रेमी और पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश
गरियाबद । छुरा के मामुलीपारा में अज्ञात मृतक का शव मिला था , कुत्तो ने शव का चेहरा नोंच दिया था पुलिस के शिनाख्ती के दौरान मृतक की पहचान मामुलीपारा छुरा निवासी जयप्रकाश उर्फ गोलु अग्रवाल के रूप में हुई । साक्ष्य छिपाने हेतु शव को साडिय़ों एवं सीमेंट बोरियो से ढक कर झाडिय़ों में छिपाया था । डॉक स्क्वॉयड लेकर पहुंची पुलिस टीम मौके पर बैंकर डॉग स्क्वॉयड ने घटना स्थल से मृतक एवं संदेही आरोपी के घर जाकर दिये अहम सुराग । आरोपी द्वारा गुमराह करने षड्यंत्र के तहत् मृतक की मोटर सायकल को छोड़ा सुनसान जगह पर । पुलिस को तत्परता एवं सूझबुझ से आरोपी को किया गया गिरफ्तार । इस मामले में जो तथ्य सामने आए उनके अनुसार मृतक की पत्नी के थे आरोपी से अवैध संबंध । मृतक को अपनी पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी होना बना हत्या का कारण । आरोपी ने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम । पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने थाना छुरा पुलिस टीम को 5,000 रूपये से पुरुष्कृत किया गया वही पुलिस डॉग मैगी को 2000 रुपये से पुरुस्कृत किया गया । इस हत्या कांड में देवराज उर्फ गोलू साहू पिता विशंभर साहू उम्र 19 वर्ष निवासी मामुलीपारा छुरा थाना छुरा 02. सुमन अग्रवाल पति जयप्रकाश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी मामुलीपारा छुरा थाना छुरा जिला गरियाबंद को आरोपी बनाया गया है ।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि धटना दिनांक 03.जनवरी को 2021 को थाना छूरा के मामुलीपारा में खोलबाहरा सतनामी के खाली जगह में अज्ञात व्यक्ति का शव साझियो एवं सीमेंट बोरियों से ढका हुआ झाडिय़ों में छिपाया हुआ मिला था । सूचना पाकर मौके पर पुरी पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर तस्दीक की गई जहां अज्ञात मृतक के शव के चेहरे को कुत्तो द्वारा नोंच कर का कर दिया गया था जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी । थाना छुरा प्रभारी द्वारा घटना की तुरंत जानकारी जिले के आला अधिकारियो को दी गई थी । थाना प्रभारी संतोष भुआर्य द्वारा आस पास पतासाजी किया गया । तब मामुलीपारा निवासी भुवनेश्वर अग्रवाल द्वारा मृतक के पहने कपड़े व शारीरिक बनावट के आधार पर मृतक को अपने बड़े भाई जयप्रकाश अग्रवाल का होना शिनाख्त किया गया मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या की अंदेशा पर एवं मृतक के पोस्टमार्डम रिपोर्ट पर मृतक की मृत्यु गला दबाने से होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना छुरा में अपराध धारा 302 , 201 भादवि पंजीबद्ध किया गया । मौके पर पहुंची कर डॉग मैगी द्वारा घटना स्थल पर निरीक्षण कर घटना स्थल से सीधे मृतक जयप्रकाश अग्रवाल एवं पड़ोस के संदेही आरोपी के घर पहुंचकर अंधे कत्ल में अहम सुराग उपलब्ध कराये । पुलिस द्वारा संदेही देवराज उर्फ गोलु साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जिसके परिणाम स्वरूप यह ज्ञात हुआ कि आरोपी को मृतक की पत्नी सुमन अग्रवाल से विगत 4-5 माह से अवैध प्रेम संबंध था 1 माह पूर्व रात्रि करीबन 8 बजे आरोपी व मृतक की पत्नी आपत्तिजनक स्थिति में थे उसी समय मृतक द्वारा इन दोनों को देख लिया और आरोपी एवं अपनी पत्नी को गाली गलौच कर मारपीट किया था तब आरोपी एवं मृतक की पत्नी द्वारा मृतक को रास्ते से हटाने का निर्णय कर चुके थे । दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को मृतक ने आरोपी देवराज को फोन कर अपने घर बुलाया था तब आरोपी शाम 7.30 बजे मृतक के घर पहुंचा उस समय मृतक शराब के नशे में था और देवराज को देखकर अपनी पत्नी सुमन के सामने ही तुम मेरी पत्नी से अवैध संबंध बनाते हो कहकर गाली गलौच एवं मारपीट करने लगा । तब आरोपी द्वारा मृतक के गमछे से मृतक के गले में डालकर फर्श में लिटाकर गला घोंट कर हत्या कर दिया एवं सुमन अग्रवाल के साथ मिलकर रात्रि 1.30 बजे जयप्रकाश के शव को छत में ले जाकर अब्दुल रज्जाक की छानी से खोलबाहरा सतनामी के खाली जगह पर गिरा दिये थे । फिर आरोपी देवराज सुमन के घर से निकलकर शव के पास जाकर सुमन द्वारा दिये नीले रंग की साड़ी और छीटदार लाल रंग की साड़ी से एवं पास में पड़े सीमेंट की बोरियों से शव को ढक कर पत्थर रखकर झाडिय़ों में छिपा दिया था । वापस जयप्रकाश के घर जाकर उसके मोबाइल को अपने पास रखकर उसकी मोटर सायकल को मस्जिदपारा एयरटेल टावर के पास खड़ी कर चाबी को राजा इलेक्ट्रीकल्स के पीछे रेत में छुपा दिया तथा हत्या में प्रयुक्त गमछा को जला दिया । इसके बाद पुलिस टीम द्वारा मृतक के पत्नी सुमन अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी देवराज के साथ मिलकर घटना करना एवं अपने पति के शव को छिपाने में आरोपी देवराज की मदद करना बताई है । आरोपी देवराज एवं सुमन अग्रवाल द्वारा अपना अपना जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 34 भादवि 0 जोड़ी जाकर घटना में प्रयुक्त गमछा के जली राख एवं मृतक के मोटर सायकल तथा मोबाईल को आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया है । जिसके बाद दोनो आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की सुझबुझ से अज्ञात मृतक के अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया है । जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर , उप पुलिस अधीक्षक टीआर कवर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव सहित उनकी टीम ने खोज निकालते हुए ,आरोपी को भी पकडऩे में कामयाबी हासिल की मृतक एवं आरोपी के अज्ञात होने से पुलिस के सामने चुनौती आई थी जिसे तत्परता से सुलझाया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य , सउनि .श्रवण विश्वकर्मा , प्र.आर .हीरालाल चंद्राकर , आरक्षक हरिहर साहू , डेकेश्वर सोनी , जोहन आदित्य , दिनेश मरावी , ललित नेताम , गिरवर ठाकुर , महिला आरक्षक पार्वती धुव सायबर स्पेशल टीम , डॉग स्क्वायड की सराहनीय भुमिका रही ।