छत्तीसगढ़ कांग्रेस के महासचिव ने दिया नव वर्ष का तोहफा
रिसाली । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र साहू ने रविवार को सुबह 9 बजे रिसाली बस्ती व अवधपुरी में पहुंचकर 47.16 लाख का सीमेंटीकरण का भूमिपूजन कर वार्डवासियों को नव वर्ष का गिफ्ट प्रेजेंट किए। जहां पर मुख्य मार्ग से आंतरिक मार्ग मनोज देवांगन के घर से केदारनाथ अवधपुरी रिसाली तक 13.64 लाख का सीमेंटीकरण व टीकम दास घर से नरेश राव अवधुरी के आंतरिक मार्गो का 16.02 लाख की लागत तथा रिसाली प्राइमरी स्कूल के पास मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी, स्कूल पहुंच मार्ग का 17.50 लाख का सीमेंटीकरण कार्य हेतु भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर जितेन्द्र साहू ने उपस्थित जन समुदाय को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए कहा कि निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे है। जनसुविधा को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर रहवासियों के मंशानुरूप ही समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ ने किया। विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाअध्यक्ष राकेश मिश्रा व पूर्व एमआइसी मेंबर व निर्वतमान पार्षद केशव बंछोर सहित निगम के सभी एल्डरमेन, निर्वतमान पार्षदों सहित कांगे्रस के पदाधिकारी व वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।